व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने निशुल्क मास्क का वितरण कर लोगों को किया जागरूक
युरेशिया संवाददाता
सरधना । पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मंगलवार को नगर के बाजारों में निशुल्क मास्क वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया।
मंगलवार को व्यापार मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी व महामंत्री ललित गुप्ता के नेतृत्व में नगर के अशोक की लाट बाजार में लगभग एक हजार राहगीरों, ई रिक्शा चालकों व दुकानदारों को निशुल्क मास्क का वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश सोम ने लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताए । व लोगों से मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहने की अपील की ।
अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना एक घातक बीमारी है इससे बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना जरूरी है सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी मानते हुए मास्क जरूर पहने व समय समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर करते रहे।
महामंत्री ललित गुप्ता ने बताया कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर और तेजी से बढ़ रही है इसके लिए सभी को जागरूक होना ही पड़ेगा। इस महामारी से बचने के लिए 45 वर्ष तक की आयु के सभी लोगों को तत्काल सरकारी केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए तथा सरकार द्वारा जारी इससे सुरक्षित रहने के दिशा निर्देशों का पालन सभी नागरिकों को करना चाहिए।
इस अवसर पर ब्रजमोहन शर्मा, दीपक जैन, डॉ इदरीस, मइनुद्दीन प्रधान, साजिद मलिक, इरशाद, एडवोकेट जियाउर रहमान, नीटू जैन, सुनील जैन, काव्य बंसल, मुदित माहेश्वरी, रक्षित गर्ग, प्रदीप बुद्धिराजा, इरफान जावेद सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment