ऋषभ एकेडमी की प्रिंसिपल याचना भारद्वाज गिरफ्तार
युरेशिया संवाददाता
मेरठ में ऋषभ एकेडमी प्रकरण में पुलिस ने बुधवार को वांछित चल रही स्कूल की प्रिंसिपल याचना भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। नवंबर, 2020 में सदर बाजार थाने में प्रिंसिपल याचना भारद्वाज और प्रबंधक रणजीत जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सदर पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में ऋषभ एकेडमी की प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। स्कूल की टीचर्स ने संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। टीचर्स ने संचालक पर स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आरोप लगाया था।वहीं जांच में स्कूल में छात्रों से ली गई फीस की धनराशि में गबन का मामला सामने आया। वर्तमान प्रबंध समिति पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार जैन की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामले में रुपयों का गबन देखते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से प्रबंधक रणजीत जैन और प्रिंसिपल याचना भारद्वाज फरार चल रहे थे। बुधवार सुबह सदर बाजार पुलिस ने याचना भारद्वाज को दीवान पब्लिक स्कूल के पास से हिरासत में ले लिया। दोपहर में याचना भारद्वाज को सीजेएम कोर्ट में पेश करने की बात सामने आई जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
Comments
Post a Comment