आगामी त्योहारों ओर पंचायत चुनाव को लेकर सीओ सदर ने थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक
प्रदीप भवानी/युरेशिया
गागलहेड़ी। थाना प्रांगण में सीओ सदर अजेंद्र कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी होली त्यौहार एवम शबे-ए-बारात को लेकर क्षेत्र के सभी सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से थाना क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मीटिंग की गई एवं सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सीओ सदर अजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी लोग शांति,सौहार्द के साथ होली एवम शबे-ए-बारात के पर्व को शांति सद्भाव से मिल जुलकर मनाए और किसी प्रकार के विवादित गतिविधियों में संलिप्त होने से बचे, अफवाओं से बचे, त्योहार पर व चुनाव के समय शराब आदि के सेवन से बचे बच्चों को दूर रखें।
गागलहेड़ी थाना प्रभारी सतेंदर ने कहा कि होली के त्योहार पर कच्ची शराब, व नशीले पदार्थो का सेवन न करे चुनाव के समय शराब न बाटे, न परोसे इस सम्बंध में थाने पर अगर कोई जानकारी मिलती है तो तुरन्त कार्यवाही की जाएगी ओर इसकी सूचना गुप्त रखी जायेगी और कानून व्यवस्था भंग करने वाले अपराधी किस्म के तत्वों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, शरारती तत्वों पर नजर रखे उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाये हुड़दंग न करे, छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दे। ओर त्रिस्तरीय चुनाव को सकुशसल शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की सभी गणमान्य व्यक्तियों से सहयोग की अपील की पुलिस सदैव आपके साथ है। इस मौके पर मौजूद रहे एसआई महेश त्यागी, एस आई अनिल कुमार, एसआई मुकेश दिनकर, एसआई कुसुम भाटी आदि स्टाफ सहित
आजाद प्रधान, दुष्यंत यादव, गिरधारी प्रधान, फरमान प्रधान, सोलेश्वर कश्यप, देशराज सैनी, जनेश्वर, सुशील कुमार, जोध सिंह, महेंद्र, अनिल, बिजेंदर, अरुण प्रताप, जसवीर, अनिल, प्रवीण, नईम प्रधान, आशालता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment