वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद गुफरान खान सम्मानित
प्रयागराज (युरेशिया संवाददाता)। करेली में नेशनल ह्युमन राइट्स एंड क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो द्बारा एसएचओ करेली बृजेश सिंह द्वारा मोहम्मद गुफरान खान वरिष्ठ समाजसेवी प्रयागराज को सम्मानित किया गया। इनतेखाब सहाब व खालिद समदानी सहाब के देख रेख में कार्यक्रम हुआ जिसमे प्रयागराज के समाजसेवी व डाक्टर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज नेशनल ह्युमन राइट्स एंड क्राइम कन्ट्रोल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment