ढिकौली में बदमाशो ने दुकान में लाखों की चोरी
![]() |
ढिकोली गांव मे चोरी के बाद दुकान दिखाता पीडित |
धर्मपाल सैनी /युरेशिया
चादीनगर।ढिकोली गांव मे रात्रि चोरो ने एक दुकान पर धावा बोल नगदी सहित दुकान का लाखो रूपये कि समान चोरी कर ले गये पीडित सुबह दुकान पर पहुचा तो घटना का पता चला पीडित दुकानदार ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है।
ढिकोली निवासी सुभाष पुत्रं रामकिशन ने बताया कि उसकी ढिकोली मेन बाजार मे किराना की दुकान है। उसने बताया की वह देर रात दुकान बंद कर घर चला आया सुबह जब वह दुकान पर पहुचा तो उससें दुकान मे चोरी का शक हुआ उसने दुकान को खोलकर देखा तो दुकान मे चोरी हुई मिली चोर शटर के उपर खाली जगह से घुसकर दुकान के अन्दर पहुचे वहा वहा रखे.40 हजार रूपये,बीडी सीगरेट, के पैकेट काजू बादाम,तेल,कोल्डड्रिंक व अन्य लाखो का समान चोरी कर ले गये पीडित दुकनदार ने बताया की लगभग 2 लाख की चोरी हुई है। चोरी की खबर सुन आस पडौस के लोग भी इखटटा हो गये और दुकान के बहार देखने वालो की भीड लग गयी वही चोरी के खुलासे की मागं को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो मे हरपाल, मुनेश,आशीष, लोकेश, मोहित,जयपाल, सचिन शामिल रहे वही पीडित दुकानदार ने थाना चादीनगर मे अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है।
Comments
Post a Comment