पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर खादर क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी कर 5000 लीटर लहन और शराब बनाने की अवैध भठ्ठियों को ध्वस्त किया
पंचायत चुनाव के आते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए और आर्डर मिलते ही भारी तादाद मे अवैध शराब बनाने का कारोबार तेजी से फलने फूलने लगा लेकिन जब इसकी जानकारी मेरठ पुलिस को हुई तो उसने हस्तिनापुर और मवाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर खादर इलाकों में एक साथ छापेमारी की जिसके बाद भारी तादात में अवैध शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला लहन बरामद कर उसे नष्ट किया ।
साथ ही जो भी अवैध भठ्ठिया थी उन्हें भी पुलिस ने तोड़ डाला लेकिन पुलिस के आने की सूचना शराब माफियाओं को पहले ही लग गई जिससे पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया फरार हो गए लेकिन पुलिस का दावा है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और शराब माफियाओ पर प्रशशन की पैनी नजर है ।
पुलिस अधिकारियों की माने तो चुनाव आते ही शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफिया सक्रिय हो जाते हैं क्योंकि चुनाव के दौरान उन्हें मोटा आर्डर मिलता है जिसकी खपत के लिए वह पहले से ही स्टॉक रखना शुरू कर देते हैं और इसी बात की जानकारी जब मेरठ पुलिस को हुई तो उसने कार्रवाई करते हुए भारी तादाद में अवैध शराब बरामद कर उन्हें नष्ट किया है और ये कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment