2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी: डीएसपी
बरवाला( राजेश सलूजा/युरेशिया) शहर में बरवाला के डीएसपी रोहतास सिंह ने बुधवार को मार्क्स वितरित किए बरवाला के मेन रोड नए बस अड्डे पुराना बस अड्डा व अन्य जगहों पर मार्क्स वितरित किए गए और मार्क्स के बारे में जानकारी दी 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी कोरोना से बचने के लिए कई और जानकारियां भी दी रेडी व दुकानदारों को व अन्य मार्केट में क्षेत्रवासियों को मार्क्स भी दिए गए व उन्होंने बताया कि शहर में आते समय वह किसी कार्य में जाते वक्त मार्क्स का होना अति आवश्यक है अन्यथा चालान अतिआवश्यक है इस अवसर पर बरवाला के थाना प्रभारी पहलाद राय लालचंद चौकी प्रभारी दिनेश कुमार रामपाल सतीश आदि उपस्थित थे
Comments
Post a Comment