मुबारिकपुर के जंगल से 16 खम्भों से विद्युत तार चोरी
धर्मपाल सैनी /युरेशिया
चादीनगर।मुबारिकपुर के जगंल से 16 खम्बो के लाखो रूपयो के विधुत तार चोरी। जई विनय कुमार ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाना खेकडा मे तहरीर दी है।
चोरो के होसले लगातार बढते जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारिकपुर के जंगल मे 33 केवी लाईन से निकलनै वाली 11 केवी फिडर मन्सुरपुर से रामेश्वर के जोडे से लक्ष्मी नम्बरदार के जोडे तक अज्ञात चोर 16 खम्बो के विधुत तार चोरी कर ले गये। सुबह जब किसान खेतो पर पहुचे तो खम्बो से तार चोरी हुये मिले किसानों ने इसकी सूचना रटौल विधुत उपकेन्द्र पर दी जहा जई विनय कुमार ने मौके पर जाकर मुआवना किया और खेकडा थाने मे अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है। बताते चले मुबारिकपुर के जगंल से दो वर्ष पूर्व भी चोरो ने लगातार लाखो रूपये के बिजली के तार चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था तब मुबारिकपुर के ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की थी तब जाकर चोरी पर अकुश लगा था इसके बाद चोर दोबारा सक्रिय हो गये है जिस कारण लगभग 40 किसानों के नलकूप को चलाने और सिचाई की परेशानी खडी हो गयी है।
Comments
Post a Comment