अप्रैल में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, केवल 18 दिन ही होगा कामकाज
युरेशिया
मेरठ अगर आप घर से बैंक में किसी लेनदेन के लिए जा रहे है, तो पहले यह जान लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है. उसके बाद ही बैंक में काम के लिए जाएं. वर्ना आपका दिन बिना किसी वजह से खराब हो जाएगा, क्योंकि अप्रैल माह में बैंक केवल 18 दिन ही काम करेंगे. अप्रैल माह की शुरुआत में 10 दिनों में बैंक सात दिन तक कामकाज नहीं करेंगे. जिसमें वित्त वर्ष की समाप्ति और नए वित्त वर्ष की
इसलिए, बैंक जाने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बैंक में कब-कब छुट्टी है. अप्रैल में त्योहारों की शुरुआत हो रही है. साथ ही दूसरी छुट्टियां भी हैं. जिसमें गुड फ्राइडे. उगड़ी, श्रीराम नवमी, बाबू जगजीवन राम जयंती, अंबेडकर जयंती की छुट्टियां शामिल हैं. इसके साथ, चार रविवार और दो शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर बैंक केवल 18 दिन ही काम करेंगे. बाकी के 12 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
1- बैंकिंग एकाउंटिंग
2- गुड फ्राइडे
4- रविवार
5- बाबू जगजीवन राम जयंती
10- दूसरा शनिवार
11-रविवार
13- उगड़ी
14- अंबेडकर जयंती
18-रविवार
21- श्रीराम नवमी
24-चौथा शनिवार
25-रविवार
Comments
Post a Comment