रिजर्व पुलिस लाइन, स0पुर में द्वितीय चरण में यातायात का प्रशिक्षण ले रहे पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण का हुआ समापन
अनूप धीमान/युरेशिया
सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स0पुर द्वारा पुलिस कर्मियों को यातायात सर्टिफिकेट देकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश: अवगत कराना है, कि जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में रिजर्व पुलिस लाईन, सहारनपुर में यातायात का प्रशिक्षण ले रहे मुख्य आरक्षी/आरक्षियों का द्वितीय चरण का यातायात प्रशिक्षण समाप्त होने पर आज दि0 12-03-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा यातायात का प्रशिक्षण ले रहे पुलिस कर्मियों को यातायात सर्टिफिकेट प्रदान करते हुये यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, प्रतिसार निरीक्षक/टी0एस0आई0, सहारनपुर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment