युरेशिया प्रतिनिधि
ग़ाज़ियाबाद : एलएंडटी फाइनेंस होलिंडग्स लिमिटेड भारत में अग्रणी निजी क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक, ग्रामीण वित्त, आवास वित्त, बुनियादी ढांचा वित्त और निवेश प्रबंधन सहित व्यवसायों में मौजूद है, ने अपने राइट्स इश्यू से 2998.61 करोड़ रुपए जुटाने के बाद इश्यू को बंद कर दिया है। राइट्स इश्यू अपने तय आकार से लगभग 15 प्रतिशत अधिक निवेश हासिल करने में सफल रहा है।राइट्स इश्यू की सफलता पर, एलएंडटी फाइनेंस होलिं्डग्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री दीनानाथ दुभाशी ने कहा कि “हमें खुशी है कि हमारे राइट्स इश्यू को तय आकार से अधिक निवेश मिला है और हम अपने निवेशकों द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। निवेशकों की प्रतिक्रिया हमारे व्यापार मॉडल की मजबूती और सफलता में उनके विश्वास को दर्शाती है जो हमारे एएए क्रेडिट रेटिंग और हमारे मूल कंपनी के मजबूत समर्थन के साथ ये और भी प्रभावी है। इसके साथ ही उनकी ये प्रतिक्रिया हमें हमारे सभी हितधारकों के लिए एक स्थिर और स्थायी संगठन बनाने के हमारे रास्ते पर जारी रखने का विश्वास दिलाता है।”राइट्स इश्यू के अनुसार पेशकश किए गए इक्विटी शेयरों का आवंटन मंगलवार, फरवरी 23, 2021 को या इसके आसपास के दिनों में होगा और ऐसे इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर शुक्रवार या 26 फरवरी, 2021 को सूचीबद्ध किया जाएगा।एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बीओबी कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के प्रमुख प्रबंधकों के रूप में कार्य कर रहे हैं।