कोविड टीकाकरण में लगे चिकित्सकों को किया सम्मानित
- गौतमबुद्धनगर के सीएमओ, जेपी हॉस्पिटल के सीईओ ने किया पुरस्कृत
युरेशिया संवाददाता
नोएडा। जेपी हॉस्पिटल में आयोजित कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे सत्र के दौरान गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी एवं जेपी हॉस्पिटल नोएडा के सीईओ डॉ. मनोज लूथरा ने डॉ. अनिल कुमार (सीओओ) और डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य की उपस्तिथि में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सक्सेना और डॉ. चंदन सोनी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौमादायमा को उनके कोविड डीकाकरण अभियान के तहत किये गए कार्य की सरहाना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही कोविड टीकाकरण में कार्यरत सभी स्टाफ मेंबर, नर्स, टेकनिशियन, डेटा एंट्री आॅपरेटर को टीकाकरण अभियान के प्रतिभागी बनने और इस अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment