4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

नानौता। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शोबीर नागर के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा आत्मरक्षा हेतु की गई जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश हुआ घायल, जिसके चलते पुलिस ने घायल हुए इनामी बदमाश को उसके एक साथी के साथ गिफ्तार किया, घायल इनामी बदमाश का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा, सहारनपुर के आदेशानुसार इनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल नेतृत्व में
बुधवार की रात को जंधेड़ी चौकी पर पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशो ने भागने की कोशिश की, बदमाशों की कार के नहीं रुकने पर पुलिस ने कार का पीछा किया, जिसके चलते निकटवर्ती गंगनहर के पास ही पुलिस बदमाशों की कार को रोक लिया वहीं पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त शाबिर पुत्र रक्मुद्दीन निवासी टिंगरी रामगढ़ थाना नकुड सहारनपुर घायल हो गया जिसे उसके दूसरे साथी साजिद पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती करवाया गया है। घायल गिरफ्तार बदमाश साबिर पर जनपद शामली से 15,000रु0 का पुरस्कार घोषित है तथा करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं एवं जिसके चलते अभियुक्त तीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त शाबिर पुत्र रक्मुद्दीन निवासी टिंगरी रामगढ़ थाना नकुड सहारनपुर, साजिद पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त के कब्जे से थाना पुलिस ने एक पिस्टल .32 बोर मय 02 खोखा, 04 जिंदा कारतूस, 01 तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा, 03 जिंदा कारतूस, 01 कार i20 बिना नंबर प्लेट लगी। अभियुक्त के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष शोबीर नागर, उ.नि.अजय गौड, उ.नि. जयवीर सिंह, उ.नि. अजब सिंह, उ.नि. ललित तोमर सहित मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।