थाना मवाना पुलिस द्वारा मात्र तीन घण्टे में घर से लापता बच्चा बरामद किया

मेरठ। जिले के खरखौदा क्षेत्र में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज में आज विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार के निर्देशन में विज्ञान/गणित शिक्षिकाओं श्रीमती मोनल अग्रवाल तथा श्रीमती मीनाक्षी निमेष के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टर, वेट डिवाइडर मशीन, स्मोक एब्सार्वर मशीन, डैम वर्किंग मॉडल, पैडल चालित आरा मशीन, बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट,, प्रकाश संश्लेषण पर आधारित मॉडल जैसे विभिन्न मॉडलों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप डॉ. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष (वनस्पति विज्ञान), चौ0 चरण सिंह विश्व विद्यालय मेरठ तथा डॉ0 नारायण शरण, प्रधानाचार्य रा0हा0 स्कूल, सैठा (बुलन्दशटर) नें निर्णायकों की भूमिका निभाई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
जूनियर वर्ग में मिनी प्रोजेक्टर सदस्य वंशिका और रितु तथा सीनियर वर्ग में डैम वर्किंग मॉल में दीपक और विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती चन्द्रप्रभा दूबे, श्रीमती प्रियंका तथा श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया कार्यरूम को सफल बनाने में सहयोग दिया।