4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

![]() |
मृतक का फाइल फोटो |
बहसूमा। शनिवार की देर रात्रि सैनी पेपर मिल से काम कर कर वापस लौट रहे समसपुर निवासी को झुनझुनी तिराहे पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गांव में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया है। पीड़ित ने थाने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बताते चलें कि समसपुर निवासी सनोज पुत्र चंद्र बोस सिरोही उम्र 45 वर्ष सैनी देवप्रिय पेपर मिल में काम करता था। रोज की भांति गांव से मिल में आता जाता रहता था। शनिवार की देर रात्रि मिल से अपनी बाइक से काम कर वापस लौट रहे सनोज सिरोही को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सनोज को गंभीर चोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह ने बताया कि सनोज को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। सरोज के छोटे भाई सुधीर ने थाने पर आकर अज्ञान वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की मां व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल
अचानक हुई इस घटना से मृतक सनोज सिरोही की मां राजबीरी व पत्नी सोनिया का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रो रोकर कह रही थी कि उसके परिवार ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो भगवान ने इतनी बड़ी सजा दे दी। सनोज के एक पुत्र तथा एक पुत्री है। सनोज दो भाई थे। छोटा सुधीर, पिता की पहले ही आकाशमिक मौत हो गई थी।