4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

मवाना(डा0 असलम/युरेशिया)। मवाना चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का पांच दिनों का गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना समितियों को एडवाइज के साथ 18.62 करोड़ रूपये का भेज दिया है।
चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल अब तक कुल 100.39 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर चुकी है जो कि पिछले वर्ष से 8.68 लाख कुंन्तल अधिक है। उन्होनें कृषकों से आग्रह किया कि एस0.एम0एस0. मिलने पर गन्ने की कटाई करें एवं चीनी मिल को साफ ताजा व जड़ पत्ति रहित गन्ना निर्धारित हाड़े पर ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। क्रय केन्द्रों पर एडवांस गन्ना न आपूर्ति करें, यदि किसी कृषक के द्वारा एडवासं गन्ना डाला जाता है तो उस गन्ने की चीनी मिल व गन्ना विभाग की कोई जिम्मेदारी नही होगी। साथ ही करोना वाइरस के संक्रमण से बचने के लिये अपने मुहॅ पर मास्क लगाकर रखे, अपने हाथों को कुछ समयान्तराल के पश्चात कम से कम 20 सेंकड तक साबुन अथवा सैनेटाइजर से से साफ करें। आपस में सोशलडिस्टेंस बनाये रखें।