वेंक्टेश्वरा में एम0बी0बी0एस0 के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए फ्रेशर पार्टी ’’इन्सेप्शन-2021’’ का धमाल
- Get link
- Other Apps
- ’’एकांश गौतम’’ को मिस्टर फ्रेशर एवं ’’आकांशा सरडौल’’ के सर सजा मिस फ्रेशर-2021 तय का ताज
- देर रात तक चले इस शानदार उत्सव में नये पुराने छात्र-छात्राऐ ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
- मानव सेवा से बडा कोई धर्म नहीं- डाॅ0 सौभाग्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी।
- आपकी सेवा समपर्ण ही आपको दूसरे प्रोफेशन्स के मुकाबले सबसे अलग एवं विशिष्ट बनाता है- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
- चिकित्सा सेवा की गरिमा को आगे बढाते हुए आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करे- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति एवं सी0ई0ओ0 वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंसेस
अनीस खान यूरेशिया ब्यूरो
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित विम्स मेडिकल काॅलेज में एम0बी0बी0एस0 पाठयक्रम में नवप्रवेशित 2020-21 बैच के विद्यार्थियों के लिए 2016 बैच के सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी ’’इन्सेप्शन-2021’’ का शानदार आयोजन किया। जिसमें नये एवं पुराने छात्रो ने दो दर्जन से अधिक शानदार साॅस्कृतिक/मनोरंजक प्रस्तुतियों देकर समा बांध दिया।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के ’’ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर’’ में आयोजित फ्रेशर पार्टी ’’इन्सेप्शन-2021 का शुभारम्भ पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सौभाग्य प्रकाश, डायरेक्टर बिग्रेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आपका अपने काम के प्रति निस्वार्थ समपर्ण, सेवा एवं त्याग भावना ही आपको दूसरे प्रोफेशन्स से अलग विशिष्ट स्थान दिलाती है। आप भविष्य में देश एवं दुनिया के विभिन्न हिस्सो में अपना जीवन मानव सेवा को समर्पित करेगे, इसी अपेक्षा के साथ आपका चिकित्सा क्षेत्र में स्वागत है।
इसके बाद छात्र-छात्राओ ने एकल नृत्य एवं समूह नृत्य के एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही सिगिंग, गिटार, स्टैण्डअप काॅमेडी के साथ-2 कोरोना से लड़ाई लडते हुए अपनी जान गवांने वाले चिकित्सको को लघु-नाटिका द्वारा श्रंद्धाजलि भी अर्पित की गयी। एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष की छात्राओ ने कोख मे ही ’’कन्या भ्रूण हत्या’’ करने वालो की मानसिकता पर तंज कसते हुए ’’अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजिये’’ नाटिका प्रस्तुत कर ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ की मुहिम एवं महिला सशक्तिकरण’’ को बढावा देने की बात कही। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओ ने ’’दिल करे मै तो भांगडे बिच तेरे नाल नांचा’’ मै तो तेरी हो गयी सजन मेरे सतर गियां’’ आयो रे आयो रे आयो रे महारा ढोलना, तारे गिन-गिन याद में तरेी मै जागा राता नू’’ समेत विभिन्न पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती गानो पर जमकर धमाल किया। सीनियर्स ने मिलकर आने वाले सभी जूनियर्स डाक्टर्स को ’’स्टेथौस्कोप’’ उपहार स्वरुप भेंट किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव पीयूष पाण्डे, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 जे0एन0 राव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरिदत्त नेमी, डाॅ0 विनोद सिंह, डाॅ0 अतुल वर्मा समेत सभी विभागो के डीन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा मौजूद रहे।
- Get link
- Other Apps