पुलिस ने अवैध शराब,रामपुरी चाकू व बाईक के साथ दो आरोपियों को भेजा जेल
शहिद सऊद/युरेशिया
चरथावल, चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर लुहारी गेट के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से अवैध शराब व एक रामपुरी चाकू मिले। दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम बृजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, मुदस्सिर पुत्र काजिम निवासी दधेडू खुर्द बताया थाना चरथावल बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से शराब तस्करी करने में प्रयुक्त एक हीरो मोटरसाइकिल सहित अवैध शराब व चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment