युवा सप्ताह के अर्न्तगत जागरूकता रैली निकाली गयी
- Get link
- Other Apps
मवाना (डा0 असलम/युरेशिया)। नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में विकास खंड हस्तिनापुर के ग्राम झराका मे ब्लॉक युवा समन्वयक राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत स्वच्छता जागरुकता, कोरोना जागरुकता, एवं जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न युवा मंडलों के युवाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।
जल संरक्षण के अन्तर्गत लडकियों की 200 मीटर की रेस करवाई गयी। जिसमें प्रथम स्थान कुमारी गुरदेश, द्वितीय अनु ने और तृतीय रविता ने स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत लड़कों के लिए 400 मीटर की रेस करवाई गयी। जिसमें प्रथम स्थान धनंजय कुमार, द्वितीय मोनित कुमार और तृतीय स्थान धीरेन्द्र चौहान ने प्राप्त किया। स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत बच्चों ने चित्रकला बनाई जिसमें प्रथम स्थान मनीषा सैनी द्वितीय राजीव कुमार, तृतीय स्थान अंशु ने प्राप्त किया। जागरुकता रैली मे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। केन्द्र समन्वयक रविन्दर कुमार ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे मुख्य भूमिका युवा मंगल दल झड़ाका की रही। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को मास्क वितरित किए गए लगभग 50 बच्चों को मास्क दिए गए और कोरोना महामारी मे बचाव के उपाय बताये गये एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कोरोना के खिलाफ टीकाकरण सहयोग देने की अपील की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद कुमार, मुख्य अतिथि रविन्दर चौहान उपाध्यक्ष सहकारी समिति, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र चौहान, अनंगपाल, और रूपेश कुमार, देविन्दर चौहान, निरंजन कुमार आदि युवाओ का सहयोग रहा।
- Get link
- Other Apps