प्रदेश के पर्यावरण व जलमंत्री ने किया शिक्षिका डा.सुमन को सम्मानित

खरखौदा: खासपुर अतराड़ा संपर्क मार्ग पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर शराब सैल्समेंन से मोटरसाइकिल नगदी व मोबाइल तथा मोपेड सवार से नगदी व मोबाइल लूट मौके से फरार हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव शाफियाबाद लोटी निवासी उमेश कुमार पुत्र बलवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक स्थित शराब की दुकान पर रहता है। गत एक जनवरी को वह दुकान बंद कर अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 14 डी जैड 2477 सीटी 100 बजाज से खरखौदा खासपुर संपर्क मार्ग से अपने गांव लोटी जा रहा था। जैसे ही वह उक्त मार्ग पर जमुना वाली हरठ के पास पहुंचा तो वहां पर मोजूद गन्ने के खेत से निकलने तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे रोक लिया। तथा तमंचे की नोंक पर उससे 1200 रुपए की नगदी एटीएम व आधार कार्ड मोबाइल व मोटरसाइकिल लूट ली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से खासपुर की ओर फरार हो गए।पीड़ित उमेश ने बताया कि उसने राहगीरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जिस पर थाना मुंडाली क्षेत्र की पीआरबी ने मौके पर पहुंच बादमाशों की छानबीन की। इसके अलावा थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी ऊमर फारूख मसूदी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गत एक जनवरी की देर रात को अपनी मोपेड से खरखौदा जा रहा था जैसे ही वह खरखौदा से पहले गांव खासपुर के निकट पहुंचा तो वहां घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे रोक लिया तथा तमंचे की नोंक पर उससे 1100 रूपए की नगदी व मोबाइल लूट लिया। वहीं दोनों पिडितों की दी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लूट की एक दिन में दो घटनाओं के बारे में थाना प्रभारी ऋषिपाल शर्मा ने बताया है कि पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा करेगी।