4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

![]() |
डीपीएम स्कूल के सचिव भाजपा नेताओं को चेक सौंपते हुए |
बहसूमा। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब भाजपा नेताओं ने राम मंदिर बनवाने के लिए गांव-गांव चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने नागरिक व ग्रामीणों से कहा कि भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है जिसके लिए जिसकी जो भी श्रद्धा है वह सहयोग करें और धन का लाभ उठाएं। शुक्रवार को बहसूमा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जाकर गरीब, मजदूर आदि लोगों से राम मंदिर बनवाने के लिए चंदा इकट्ठा किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सराहनीय है। अब राम मंदिर की नीव रखी जाएगी। जिसके लिए हर आदमी की खून, पसीने की गई कमाई उसमें लगेगी। जिसके लिए क्षेत्र में हिंदू समाज के लोगों से चंदा एकत्र किया जा रहा है। शुक्रवार को डीपीएस स्कूल बहसूमा के सचिव जगदीश त्यागी के यहां पूर्व जिपं अध्यक्ष एवं सहकारी समिति के चेयरमैन मनिन्दरपाल सिंह एवं भाजपा नेता आजाद बंसल आदि पदाधिकारी पहुंचे और उनसे मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की। जिस पर सचिव जगदीश त्यागी ने मंदिर के लिए ₹21000 का चेक सौंपा। इस अवसर पर सहकारी समिति के चेयरमैन मनिन्दरपाल सिंह ने कहा कि राम मंदिर बनना हिंदुओं का आस्था का प्रतीक है। वहां पर मंदिर बनने के बाद हिंदू समाज की आस्था बढ़ेगी। भाजपा नेता आजाद बंसल ने कहा कि कड़े प्रयास के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू समाज के पक्ष में देकर सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए हिंदू समाज के गरीब मजदूर के लोगों से चंदा इकट्ठा कर वहां पर पहुंचाएंगे। सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि राम मंदिर बनना हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा और उनकी आस्था जुड़ेगी। हमें हर संभव राम मंदिर में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संघ के प्रचारक मास्टर ब्रजपाल सिंह, प्रोफेसर हरेंद्र सिंह, डायरेक्टर मदनपाल छाबड़िया विपेन्द्र सुधा वाल्मिकी आदि लोग शामिल रहे।