अब 22, 28 व 29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

मेरठ। मध्य प्रदेश के मंदसौर में धार्मिक स्थलों पर हुई तोड़फोड़ व वहा के रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगो के संग बदसलूकी की घटना को लेकर मेरठ में आज कांग्रेसी अल्पसंख्यक इकाई ने घटना पर रोष जताते करते हुए सड़क पर उतरे और मंदसौर सरकार के खिलाफ तख्ती पर हाय हाय लिखकर जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के अल्पसंख्यक इकाई पार्टी के मेरठ महानगर अध्यक्ष नसीम सैफी ने बताया के मंदसौर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करना धार्मिक भवनाओं को आहत पहुँचने का जो काम मंदसौर की सरकार कर रही है उसकी अल्पसंख्यको में काफी रोष है वही वही शिवराज चौहान भी ये विवादित ब्यान दे रहे है के जो भी उनके प्रदेश में गुंडागर्दी करेगा उसको 10 फुट जमीन के नीचे गाड़वा दूँगा। उनके इस ब्यान के बाद आरआरएस व बजरंग दल के कुछ अराजतत्व लोगो ने मस्जिद में तोड़फोड़ कर दी धार्मिक झंडे लहराए , मस्जिद में झंडे बांध दिए इतना ही नही वहा के आस पास रहने वाले मुस्लिम लोगो के घरों पर हमला कर दिया उसके बाद भी उपद्रवियों को छोड़कर मुस्लिम समाज के लोगो को ही हिरासत में लिया गया।जिसके आज कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई से जुड़े सभी कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और और मेरठ जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और मांग की है जो मुख्य आरोपी है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये।