गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग , हालत गंभीर

अनीस खान यूरेशिया ब्यूरो मेरठ । जानी क्षेत्र के गांव नेक में खाना बनाते समय लिकिंज सिलेंडर में आग लग गई । आग लगने से परिवार के लोग झुलसे । ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । शनिवार की रात को घर में खाना बनाते समय लिकिंज सिलेंडर में आग लग गई । आग लगने पर घर में अफरा-तफरी मच गई । ग्रामीणों ने बताया महिपाल पिता रकबर निवासी नेक की पत्नी उषा घर में खाना बना रही थी । घर में रखा सिलेंडर लीकेज हो गया। लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली । आग पकड़ने पर घर में अफरा-तफरी मच गई । घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिपाल पत्नी उषा , लड़के अजय व अमन को सुभारती अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ।