एमएलसी धर्मेन्द्र कुमार ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी किसानों की समस्याएं
डॉ असलम/युरेशिया
हस्तिनापुर, हस्तिनापुर विधानसभा के पाली ग्राम सभा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार एमएलसी प्रत्याशी मेरठ सहारनपुर मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संचालन सुनील जोशी ने किया प्रमुख वक्ताओं में डॉक्टर जयवर्धन अरविंद,संजय यादव,संदीप यादव ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों काले कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इससे होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने किसानों को इस बिल का पुरजोर विरोध करने का आवाहन किया जिससे पूरे ग्राम सभा के किसान एक साथ सहमत होकर इस बिल को सिर्फ वापस करने का समर्थन किया आने वाले समय में इस कार्यक्रम को दोनों मंडलों के अलग-अलग ग्राम सभाओं में और विस्तृत रूप दिया जाएगा यह भी जानकारी मुख्य अतिथि ने दी। सरकार के द्वारा शिक्षा में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के मुद्दे को भी प्रमुखता से सभी ग्राम वासियों को कार्यक्रम में बताया तथा ग्राम वासियों के उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment