अब 22, 28 व 29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

अनीस खान यूरेशिया ब्यूरो
मेरठ। मेरठ एसएसपी अजय साहनी के आदेश पर मेरठ जिले की पुलिस ने अपराधियो की धर पकड अभियान चला रखा है थाना जानी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस के द्वारा चैकिगं व गस्त अभियान चला रखा था चेकिंग अभियान के द्वारा भोला से मेरठ मार्ग पर पठानपुरा कट के पास से एक व्यक्ति को सचिन कुमार पुत्र कालीचरन निवासी भमौरी थाना सरधना को गिरफ्तार किया गया । और मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान सुबह के समय थाना जानी में मुकदमा उपरोक्त मे एक अन्य अभियुक्ता नीलम सिंह पत्नी संजीव सिंह उर्फ ठाकुर उर्फ अतुल निवासी एल 14 सैनिक विहार नगला ताशी थाना कंकरखेडा को मेरठ बागपत रोड स्थित बागपत फ्लाईओवर के पास से थाना जानी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणो के द्वारा कुछ दिन पहले पेपला गाँव स्थित टीसीई महेन्द्र प्रताप मेमोरियल बी.एड. कालेज से पकडी गयी अवैध शराब फैक्ट्री मे संलिप्ता के जुर्म का दोनों अभियुक्त अभियुक्ता ने अपना जुर्म पुलिस के सामने इकबाल किया थाना जानी पुलिस ने दोनों अभियुक्त अभियुक्ता को न्यायालय में पेश कर न्यायालय ने जेल भेज दिया ।