4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

मेरठ।आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती (पराक्रम दिवस 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर देश की आजादी के सबसे बड़े महानायक आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी के बलिदान को याद करते हुए ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओ ने आजादी के लिए नेताजी की संघर्ष गाथा पर सिलसिलेवार प्रकाश डालते हुए इस महान योद्धा की पराक्रम गाथा से उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ को रुबरु कराया। इसके साथ ही विख्यात शिक्षाविद् एवं आजाद हिन्द सेना मंच से जुड़े डाॅ0 बी0एन0 पाराशर के निर्देशन में नेताजी के आजादी से जुड़े मूवमेन्ट से सम्बन्धित एक ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया। पराक्रम दिवस (23 जनवरी) की पूर्व संध्या ’’वेंक्टेश्वरा संस्थान के डाॅ0 सी0वी रमन सभागार में नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति विषय पर आयोजित सेमीनार एवं विशाल पोस्टर प्रदर्शनी का शुभारम्भ वेक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कर्नल अमरदीप त्यागी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भ्रष्टाचार विरोधी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड0 चन्द्रकान्त त्यागी, ओझ के विख्यात कवि सुरमेश ’’सुमन’’ एवं शिक्षाविद् डाॅ0 बी0एन0 पाराशर ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के महानायक नेताजी एवं देश के असंख्य रणबाकुरों के दम पर मिली अनमोल आजादी के महत्व को समझने एवं आत्मसात करने की जरुरत है। यदि नेताजी के सपनो के भारत का निर्माण चाहते हो, तो जर्मनी, जापान, अमेरिका की तर्ज पर युवाओ को आगे बढ़कर वैश्विक स्तर पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कर्नल अमरदीप त्यागी ने कहा कि किस तरह बहुत ही विषम परिस्थितियोें में अंग्रेजो से लोहा लेते हुए उन्होने देष भर से युवाओ को एक साथ जोड़कर ’’आजाद हिन्द सेना’’ तैयार कर अंग्रेजो को भारत से खदेडने का काम किया, वह अपने आप में अद्वितीय है।
सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, डाॅ0 बी0एन0 पारशर, एड0 चन्द्रकान्त त्यागी ने भी सम्बोधित किया। विख्यात कवि सुरमेश ’’सुमन’’ ने देशभरक्ति की रचनाओ से युवाओ में जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ को देश सेवा एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर विख्यात ज्योतिषाचार्य डाॅ0 अंशु त्यागी, परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, विकास कौशिक, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, ब्रजपाल ंिसह, अरुण कुमार गोस्वामी, विश्वास त्यागी, डाॅ0 संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित है।