अब 22, 28 व 29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

![]() |
फोटो परिचय:-कटे हुए हरे भरे पेड़ |
बहसूमा। क्षेत्र के गांव समसपुर के झुनझुनी बाईपास के जंगल में एक किसान के खेत में खड़े पापुलर के 13 हरे भरे पेड़ काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले गए। पीड़ित किसान ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि समसपुर निवासी नरेश सिरोही पुत्र वेदपाल सिंह का खेत झुनझुनी बाईपास राय साहब के बाद के सामने आ रहा है। जिसमें चकरोड के बराबर में पापुलर के पेड़ लगा रखे हैं। सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए 13 पापुलर के हरे भरे पेड़ काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले गए। मंगलवार को जब किसान खेत पर पहुंचा तो उसे पेड़ कटे हुए मिले। किसान ने थाने पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित किसान ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।