विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

कैराना। सड़क हादसे का शिकार हुए तीनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के उपरांत घर पहुंचे, तो परिजनों में चींख-पुकार मच गई। मृतकों के घरों पर मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। हादसे से हर कोई गमजदा
नजर आया। मृतकों के शवों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
कैराना कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी वसीम (24) पुत्र जमील, अकरम (40) पुत्र असलम व शाहरूख (20) पुत्र ताहिर की बाइक मंगलवार देर रात पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित पंजीठ गांव के निकट हादसे का शिकार हो गई थी। तीनों हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली-कुराड़ स्थित कंबल फैक्ट्री में काम करते थे, जो फैक्ट्री से काम करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम द्वारा उन्हें अपनी चपेट में ले लिया गया था, जिसमें डीसीएम के नीचे कुचले जाने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बुधवार को तीनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के उपरांत उनके घरों पर पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजनों में चींख-पुकार मच गई तथा मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई, जिसके बाद मोहल्लेवासियों की भीड़ मृतकों के घरों पर जमा हो गई। बाद में गमगीन माहौल में मृतकों के शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
हादसे से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक वसीम के परिवार में वह तीन भाई थे। वह सबसे छोटा था। पिता मजदूरी करते हैं। मृतक के दो मासूम बच्चे बताए जा रहे हैं। मृतक अकरम के तीन बच्चे हैं, एक लड़की व दो लड़के हैं। पिता नगरपालिका के कर्मचारी हैं। वहीं, मृतक शाहरुख तीन भाई थे। एक बहन हैं, जो शादीशुदा हैं। पिता की वर्षों पहले सामान्य मौत हो चुकी है। शाहरुख की आगामी दस जनवरी को शादी होनी थी। मृतक घर में सबसे छोटा था। इस हादसे ने जहां शादी की खुशियां छीन ली, वहीं मृतकों के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
मंगलवार देर रात हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो जाने के मामले में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक शाहरुख के भाई नसीम ने डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि डीसीएम चालक हिरासत में हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।