जैमिनी सॉल्यूशन में एमआईईटी के छात्रों का चयन
अनीस खान/युरेशिया ब्यूरो
मेरठ। बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में जैमिनी सॉल्यूशन द्वारा वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस दौरान एमआईईटी के कंप्यूटर साइंस और आईटी इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। वैश्विक महामारी कोरोना में जहां नौकरियां खत्म हो रही हैं, लोग बेरोजगार हो रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में एमआईईटी अपने छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए रोजगार के अवसर दे रहा है। कंपनी ने पहले रिज्यूमे का चयन किया। ऑनलाइन लिखित परीक्षा और अंतिम चरण में इन्टरव्यू के बाद 3 छात्रों क चयन किया। चयनित छात्र पुनीत,राघव और अर्चित बंसल है। कंपनी ने छात्रों का चयन ग्रेजुएट इंजिनियर ट्रेनी पोस्ट के लिए 5.5 से 6 लाख सालाना पैकेज पर किया। एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमन पुनीत अग्रवाल, प्लेस्मेंट कोऑर्डिनेटर आकांक्षा अग्रवाल, आयुषी प्रकाश, विवेक ,शैलजा , प्रवीण, शैलेन्द्र ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
Comments
Post a Comment