सवारी बैठाने को लेकर बस यूनियन के कर्मचारियों व ई रिक्शा चालकों में चले लात घुसें
- स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों ने हस्तक्षेप कर मामला कराया शांत
युरेशिया प्रतिनिधि
बेहट(सहारनपुर) सवारी बैठाने को लेकर ई-रिक्शा एवं बस चालको में हुई कहासुनी में बात इतनी बड़ी की लात घुसों की नौबत आ गई। बाद में आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव कराया।
शनिवार को गंदेवड़ चौराहे पर सहारनपुर विकास नगर बस यूनियन के कर्मचारियों व ई रिक्शा चालकों में सवारी बैठाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद बात इतनी बड़ी की लात घुसों की नौबत आ गई रूट की बसों के चालको का आरोप है की ई रिक्शा चालक मनमानी कर सवारियों को बढ़ा रहे हैं जिससे रूट की बसों में सवारियां कम पड़ जाती हैं। जिस कारण बस चालको में ई रिक्शा चालकों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है बस चालकों का कहना है कि कई बार समझाने के बावजूद भी ई रिक्शा चालक हठधर्मिता पर उतारू हो रहे हैं जिस कारण शनिवार को बस चालको ई रिक्शा चालकों में जमकर लात घुसें चल पडें। चालकों में लात घुसें चलते देख स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया
Comments
Post a Comment