2 6 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली पर आदेश पारित करना हमारा काम नहीं : सुप्रीम कोर्ट

![]() |
फोटों-गंगोह में क्रिकेट सीरिज का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि .. |
गंगोह (सहारनपुर)विश्वामित्र क्रिकेट एकादमी के तत्वाधान में तीन मैचो की सीरीज का आज शुभारम्भ हो गया। संर्घषपूर्ण मैच में मेजबान विश्वामित्र ने सात रनों से जीत दर्ज कराई। मुजफ्फरनगर व विश्वामित्र के बीच हुई सीरीज के पहले मैच का टॉस जीत कर विश्वामित्रा एकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाये। अमन सैनी 37 ,शुभ पंवार 36 रन बनाये। जबकि मुजफ्फरनगर की तरफ से ओसामा ने 2, मनस्वी और सरुर ने 1-1 विकेट लिये। मुजफ्फरनगर ने लक्षय का पीछा करते हुए 142 रन बनाये जिसमे वंश 30, सिधर्थ 21 रन बनाये। विश्वामित्र की तरफ से बोलिंग करते हुए अश्वनी वर्मा ने 3 और जुबेर ने 2 विकेट लिये।यह मैच विश्वामित्र की टीम ने 7 रन से जीता। मैन ऑफ दी मैच अश्वनी वर्मा को दिया गया।प्रधानाचार्य जया कंडवाल, अरविन्द पंजाबी, कोच विनय कुमार, मोसिन सैफी, आयुष चौधरी ,राजा सैनी, अनिल चौधरी उपस्थित रहे।