’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

सहारनपुर ।ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित बार संघ के अध्यक्ष एड.अभय सैनी, सिविल डिफेन्स के इंजी. अशोक सैनी, किसान विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. आई के कुशवाह,एड. अपर्णा सैनी, भाजपा महानगर मंत्री बबिता सैनी का शॉल पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।सर्किट हाऊस रोड साहिब जी नगर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को मुख्यथिति बार संघ के अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बार संघ में जीत ना केवल उनकी जीत है अपितू पूरे समाज की जीत है आगे भी हमे हौसलो व एकता के साथ मजबूती से बढ़ना हैं।किसान विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ आई के कुशवाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठित रहने व युवाओ से शिक्षित होकर अन्य क्षेत्रों के साथ कृषि कार्यो में रुचि लेने की अपील कीऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी व जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर समाज के विभिन्न क्षेत्र में तरक्की करनी है तो हमें संगठित व शिक्षित होते हुए आगे बढ़कर अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा कार्यक्रम को प्रदेशमहामंत्री हंसराज सैनी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सैनी डॉ ओमपाल सैनी दीपक सैनी अभिषेक सैनी भाजपा नगर मंत्री बबीता सैनी व महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी एड विक्रम सिंह सैनी, बबिता सैनी, अपर्णा सैनी आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम कि अध्यक्षता सेवाराम सैनी संचालन नैन सिंह सैनी ने किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी,राजीव सैनी, अतर सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष ऋषि पाल सैनी,आशीष सैनी अनिल सैनी महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी, नरेश सैनी बबली देवी,अर्पित प्रताप सैनी ओमपाल सैनी राजेश सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे