वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समाराह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह

(प्रयागराज) आज दिनांक 6 दिसम्बर को वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ सहायक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज मंडल प्रयागराज के कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मारूफ अहमद ने अपना जन्मदिन नैनी में बच्चो के साथ मनाया। जिसमे मुख्य अतिथि रहे अखिलेश यादव युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आदिल सिद्दीकी।समाजसेवी के रूप में हमेशा समाज को अपना योगदान देने वाले मारूफ ने सभी का शुक्रिया किया एवं केक काटकर बच्चो को खिलाया एवं अपने घर में कम से कम 50 बच्चो को खाने और मनोरंजन की सोसल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। अखिलेश यादव युवा मोर्चा संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आदिल ने मारूफ को बधाई दी और समाज में सभी को संदेश दिया की सभी लोग अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर समाज के हित में कार्य करें । मोहम्मद आदिल ने कहा कि निरंतर मारूफ जी ने समाज सेवा में अपना योगदान देते आए है । इस करोना काल में हम सभी समाजसेवी ने मिलकर पूरे प्रयागराज में निरंतर मास्क वितरण, भोजन वितरण , बच्चो के खाना खिलाना य सब सेवा करता आ रहा है वहीं मारूफ जी ने कहा आज मै बहुत खुश ही की बच्चो के साथ अपना जन्म दिवस मना रहा हूं आज मै प्रण लेता हूं कि समाज की सेवा मेरी जिंदगी की पहली प्राथमिकता होगी ।
आज के जन्म दिवस के कार्यक्रम में बच्चो कि खुशियां देख कर अभी लोग प्रसन्न हुए। जन्म दिवस के इस अवसर पर मारूफ के साथ साथ मुख्य अतिथि जनाब आदिल सिद्दीकी जी एवं बच्चे मोहिद्दीन, सिद्रा, सारा, इशान,मुजामिल,अयान, अमन,गोलू,मोनू,सदन,अहाद,नूर,खुसी, इराम,मरियम आदिल, अली, मरियम, रूजी, ख़ुशी, मुस्कान ,मुजाहिद ,रेहान ,नेहा, सलमान ,शाहरुख ,किसरा, इकरा ,असरा, हमजा दानियाल,अरहान आदि लोग मौजूद रहे।