वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समाराह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह

मुरादनगर । नगर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियो पर लगाम कसने के लिये इन दिनो पुलिस वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ नगर मे रोजाना पैदल गश्त कर रही है और मोहल्लो और कॉलोनी मे लोगो के साथ मीटिंग कर रही है। इसी सुरक्षा व्यवस्था के चलते अमित कुमार थाना प्रभारी मुरादनगर ने अंडर ट्रेनिंग एस पी सरवानंद टी के नेत्रत्व मे कस्बा चौकी इंचार्ज मनीष कुमार व अन्य पुलिस कर्मियो के साथ नगर की आजाद मार्किट के व्यापारियो और मोहल्ले के लोगो के साथ मीटिंग करी। जिसमे एस पी सरवानंद कहा कि पुलिस क्षेत्र मे मुश्तेदी के साथ अपना कार्य कर रही है लेकिन अक्सर देखा गया है कि सर्दी अधिक होने के कारण चोरी की घटनाए भड जाती हैं लेकिन आप लोग जागरुक और प्रशासन का साथ दें तो इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। उन्होने लोगो और दुकानदारो से अपील की कि वो सब मिलकर अपने क्षेत्र मे एक चौकीदार की व्यवस्था करें जिससे आपकी दुकानो और घरो की सुरक्षा और मजबूत हो सकेगी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि ये काबिले तारीफ है कि मुरादनगर की जनता और गणमान्य व्यक्ति बहुत अच्छे हैं वो पुलिस प्रशासन का हर जगह हर बात मे मदद करते हैं जो उनसे कहा जाता है वो मान लेते हैं उन्होने भी सुरक्षा की दृष्टी से सी सी टीवी कैमरा लगाने और रात को दुकानो की मैंन लाईट बन्द ना करे जिससे रात मे भी कैमरे चलते रहे और अपनी दुकानो के बहार भी एक लाईट जरूर लगाये जिससे पूरी तरह सडको पर प्रकाश रहेगा और चोर चोरी करने से डरेगा। इस मौके पर भूरे चौधरी, फारुख चौधरी पुर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, यूनुस पहलवान , मास्टर इकबाल, सजिद वकील और शहजाद चौधरी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुरादनगर ने भी अपने विचार और सुझाव रखे। इस मीटिंग मे कस्बा चौकी इंचार्ज मनीष कुमार, शुऐब चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, यासीन अंसारी, मिल्लत खान, नौशाद शेख , हाजी अफजाल, जमील चौधरी, खालिद चौधरी, छोटे चौधरी, मोहम्मद रिजवान, आसिफ नमबरदार, मौहम्मद जावेद आदी मौजूद रहे।