विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

रुड़की(हरिद्वार) आबकारी निरीक्षक ने भले ही ओवर रेटिंग के मामले को लेकर रामनगर के शराब ठेके पर पचास हजार का जुर्माना लगा दिया हो लेकिन शहर व देहात में ओवर रेटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आबकारी विभाग ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
शहर व आसपास के अंग्रेजी शराब के ठेकों पर लंबे समय से सेल्समैन द्वारा अंकित मूल्य से अधिक में उपभोक्ताओं को शराब परोसी जा रही है। बताया गया है कि सेल्समैन दस से लेकर बीस रुपये से अधिक की ओवर रेटिंग कर रहे हैं।अभी हाल ही में आबकारी निरीक्षक ने रामनगर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला पकड़ा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी रुड़की, भगवानपुर, लंढौरा, मंगलौर, झबरेड़ा व धनोरी क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है।शराब ठेकेदार ओवर रेटिंग कर हजारों रुपए रोज कमा रहे हैं,लेकिन आबकारी विभाग ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।