दिल्ली जाने से किसानों को रोक रहे मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हुवे हमले को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क
- थाना जनकपुरी इंचार्ज अभिषेक सिरोही ने किसान संगठनों के पदाधिकारियों संघ की शांति समिति की मीटिंग
युरेशिया संवाददाता
सहारनपुर। आपको बता दे आज मुरादाबाद से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोक रहे मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हुवे हमले को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
जिसको लेकर आज थाना जनकपुरी इंचार्ज अभिषेक सिरोही द्वारा भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक सिरोही ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की।
भाकियू तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक ने कहा कि पुलिस में सभी किसान भाइयों के ही नोजवान मौजूद है। भारतीय किसान यूनियन तोमर की लड़ाई ना तो पुलिस प्रशासन से है और ना ही सरकार से हमारी लड़ाई सरकार द्वारा थोपे गए तीनो काले कानून से है। मीडिया प्रभारी आरिफ मलिक ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है मुरादाबाद एसएसपी पर हुवे हमले में किसान साथि नही हो सकते यकीनन यह वह लोग है जो किसान आंदोलन को खराब कर खत्म करना चाहते है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
इस दौरान किसान नेताओं में उस्मान, बिलाल, राजीव, लुकमान, राजेश, सन्नी, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। वह पुलिस में चौकी इंचार्ज वीनू सिंह, प्रदीप यादव, हेड कॉस्टबल हरेंद्र आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment