वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समाराह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह

जानी खुर्द। शनिवार को थाना जानी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को अवैध तमंचे व चोरी की गयी मोटर साईकल के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया। थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से चोरी की गयी मोटर साईकल के साथ बागपत बाईपास चौपले पर खडा हैं और मोटर साईकल को बेचने जाने की फिराक में हैं। थाना प्रभारी रिषीपाल सिंह मय फोर्स के बागपत बाईपास चौपले पर पहुंचे और वहां मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर खडे युवक को पास बुलाने का ईशारा किया तो वह बाईक सहित फरार होने का प्रयास करने लगा। थाना पुलिस ने फरार होने का प्रयास कर रहे युवक को घेराबंदी कर हिरासत में लिये गये आबिद पुत्र मुनसब निवासी सिसौला कंला तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तंमचा व चोरी की गयी मोटर साईकल की घटना को भी स्वीकार कर लिया। वही एक अन्य घटना में वही बागपत बाईपास चौपले के पास से पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे एक युवक को थाना पुलिस ने पका तो उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। थाना पुलिस ने तमंचे धारी फुरकान पुत्र इस्माईल निवासी शेखपुरी को थाने लेकर आयी। थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो को न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।