अब 22, 28 व 29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

रिहान आलम/युरेशिया
मेरठ। कृषि बिल को लेकर दिल्ली में हो रहे किसान प्रदर्शन को लेकर सभी राजनीतिक दल एक मंच पर दिखाई दे रहे हैं सोमवार को समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश में किसान यात्रा निकालने का आव्हान अपने कार्यकर्ताओं से किया था जिसमें पुलिस ने पूरी सतर्कता दिखाते हुए समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और कुछ को उन्हीं के घर में नजरबंद किया जिसमें मेरठ जिले के नेता अतुल प्रधान जिलाध्यक्ष राजपाल चौधरी विपिन विपिन मनोठिया मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मंजूर मलिक पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह और सिवालखास के पूर्व विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही मेरठ शहर से विधायक हाजी रफीक अंसारी को पुलिस ने उसी के घर में नजरबंद किया वही हाजी गुलाम मोहम्मद पूर्व विधायक सिवाल खास ने बताया कि किसानों की अनदेखी और अन्नदाता पर हो रहे अत्याचारों और उनकी आवाज दबाने के विरोध में अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के आह्वान किसान यात्रा निकालने का आवाहन किया था जिसमें सोमवार को समाजवादी कार्यकर्ता किसान यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे जिसे लेकर योगी सरकार की गलत नीति के चलते समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना पड़ा इससे भाजपा सरकार की नीति का साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है और किसान की आवाज दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है जिस कारण आज पूरे प्रदेश में समाजवादी लोग किसान यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे तो वही योगी सरकार पुलिस के दम पर समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं समय बदल रहा है और जनता किसान बेरोजगार युवा सरकार की नीतियों से भली-भांति जान चुके हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में यही जनता सरकार को उखाड़ फेंक कर इसका जवाब देगी हाजी गुलाम मोहम्मद ने गिरफ्तारी देने से पहले सिवाल खास विधानसभा ऐरिया के ग्राम पाँचली खुर्द में किसान हित रैली निकाली गई बाद में पुलिस ने जिले के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लेकर अलग-अलग थाने और पुलिस लाइन में ले जाया गया जिन्हें शाम तक जमानत भी दे दी गई