पूठ पुल के निकट गंगनहर में मिला प्रशांत का शव
युरेशिया संवाददाता
सरधना। कुछ दिन पहले गंगनहर में डूबे प्रशांत का शव बरामद हो गया। मंगलवार को रोहटा थाना क्षेत्र में पूठ पुल के निकट प्रशांत की लाश मिली । पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रशांत के अपहरण के मामले में पुलिस उसके दो दोस्तों को पहले ही जेल भेज चुकी है। बता दें कि दौराला का रहने वाला 17 वर्षीय प्रशांत पुत्र सुंदर रविवार 13 तारीख को लापता हो गया था। जिसमें दौराला के लापता युवक प्रशांत की बरामदगी की मांग को लेकर एसपी देहात से मिले परिजन। एसपी देहात ने पीएसी के गोताखोरों से युवक की तलाश कराने का आश्वासन दिया था । जिसमें भारी संख्या में परिजन थाने पहुंचे थे जो पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नही थे।
Comments
Post a Comment