विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

सहरानपुर। कोरोना काल खत्म हो जाने के बाद भी टीम राजदीप जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है। अब भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर निराश्रित एवं गरीबो को ठिठुरन से बचाने के लिए कम्बल वितरण कर नगर में युवा टीम राजदीप ने जनसेवा का संदेश दिया है।
युवा राजदीप और उसकी टीम पूर्व में कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन के दौरान अपनी सेवाओं को लेकर भी चर्चाओं में आई थी और राजदीप एवं उनकी टीम ने लोकडाउन में प्रवासी श्रमिको को भोजन, गरीबो एवं निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए भोजन, राशन एवं औषधि आदि वितरित करने को लेकर समाज मे काफी प्रशंसनीय चर्चाओं में रहे। वैसे तो वह और उनकी टीम प्रचार से प्रायः दूर ही रहती है और निष्काम, निस्वार्थ सेवा करती रहती हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो पूर्व की भांति ही जवाब दिया कि उनकी मान्यता रही है कि ' नर सेवा नारायण सेवा' होती है और मुझे एवं मेरी टीम को ये अमूल्य सेवा का सौभाग्य भी नारायण ने ही दिया है।