गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग , हालत गंभीर

चार युनिट की पर्ची पर दर्ज 12 किलो गेहू व सात किलो चावल।
स΄जय त्यागी/युरेशिया
मेरठ। परिवार मे΄ सदस्य दो है तो राशन कार्ड और मशीन मे΄ चार कैसे आ रहे है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कही ना कही राशन डीलर और पूर्ति निरीक्षक मिलकर कालाबाजारी करवा रहे है। शास्त्री नगर सेटर 11 मे΄ चल रही यशोदा देवी सस्ते गल्ले की दूकान जो कि सरफराज से अटेच है, सरफरारज की दूकान पर बैठने वाला उसका पुत्र खुलेआम ग्राहको΄ का उत्पीडऩ कर रहा है। बावजूद इसके अधिकारी उसपर कोई कार्यवाही नही΄ कर रहे इतना ही नही΄ इस माह तो उसने कुछ ग्राहको को एक किलो चावल तो कुछ को एक यूनिट का कम राशन दिया है। इतना ही नही΄ कुछ राशन कार्ड मे΄ फर्जी यूनिट भी जुड़े हुए है राशन कार्ड धारको के घर मे΄ दो ही सदस्य है लेकिन मशीन मे΄ चार या पा΄च का राशन आता है। दो यूनिट का राशन देने के बाद बाकी राशन डीलर लैक कर देता है ऐसा नही΄ इन बातो की जानकारी अधिकारियो΄ को ना हो लेकिन उनकी जेब हर माह गरम की जाती है जिस कारण ऑफिस मे΄ बैठे हुए ही पूर्ति निरीक्षक स्टॉक रजिस्टर और बेले΄स चेक कर देते है। राशन कार्ड स΄ख्या: 113840745310 मे΄ चार यूनिट है जबकि इनके परिवार मे΄ दो ही सदस्य है। इनके दो बेटे है उन दोनो΄ केभी अलग राशन कार्ड बने हुए है। कार्ड स΄ख्या -113810484227 मे΄ छ यूनिट है जबकि इनके परिवार मे΄ सिर्फ चार ही सदस्य है। कार्ड स΄ख्या - 113840699479 मे΄ चार यूनिट है जबकि इनके घर मे΄ मात्र दो ही सदस्य है। ये कार्ड पदमा पत्नी रामलाल के नाम से जिसमे΄ पा΄च यूनिट है जबकि इनके परिवार मे΄ सिर्फ दादी पोता है। पोते का नाम काट दिया गया बुजुर्ग महिला ने ऑन लाइन फार्म भी भरकर दिया लेकिन उसका नाम नही΄ जुड़ा। ऐसे दर्जनो΄ राशन कार्ड और भी होगे΄ जिन पर फर्जी तरीके से राशन आ रहा है। इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो पूर्ति निरीक्षक का फोन रिसीव नही΄ हो सका।