’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

मवाना तहसील के ग्राम नैडू और आसपास देहात क्षेत लावड़ ग्राम पंचायत तथा सरधना तहसील क्षेत्र में रहने वाले भुईयार समाज के लोगों ने गंगानगर भूईयार समाज विकास समिति के मेरठ मंडल अध्यक्ष सोनू भुईयार के नेतृत्व में तहसील स्तर से जाति प्रमाण पत्र ना बनाए जाने पर मेरठ पहुंच कर एक ज्ञापन एडीएम ई मेरठ मदन सिंह को सौंपा ज्ञापन में भुईयार समाज के लोगों ने बताया कि मेरठ जिले के समस्त गांव में भुईयार जाति के व्यक्ति निवास करते हैं पिछले कुछ समय से लेखपाल द्वारा तैयार भुईयार जाति के प्रमाणित रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है लेखपाल के द्वारा बात करने पर बताया कि जिलाधिकारी के मौखिक आदेश पर हमारी जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं जो कि हमारा मौलिक अधिकार है हमारे अधिकार को मौखिक रूप से छीना जा रहा है जिससे हमारे बच्चों की शिक्षा में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन में भुइयार समाज के लोगों ने मांग उठाई के इस संबंध में मेरठ जिले के समस्त गांव के लेखपालों को अपने मौखिक आदेश को निरस्त करते हुए भुइयार जाति के प्रमाण पत्र बनाने की मंजूरी प्रदान की जाए जिससे समस्त भुईयार समाज के लोग जाती प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षा आदि कार्यों के उपयोग में ला सक एडीएम मेरठ मदन सिंह ने अपने स्तर से समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों म, सोनू भुईयार, भगीरथ भुईयार, रघुनाथ सिंह, राजेंद्र ,आदि मौजूद रहे