ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलो से हो सकता है बड़ा हादसा

युरेशिया संवाददाता
बेहट(सहारनपुर) निजी पट्टों की आड़ में खनन माफियाओं द्वारा यमुना नदी से किए जा रहे खनन की शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है शिकायत में उन्होंने मांग की है अवैध खनन की जांच उप जिलाधिकारी बेहट के अलावा किसी अन्य अधिकारी से कराई जाए।
बेहट तहसील के नानोली, टीटोल, धोलरा एवं नुनियारी ग्रामों के सुरेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, ईश्वर पाल, प्रिंस कुमार, शकील अहमद आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम असलम पुर बरथा एवं बरथा कोरसी मे कुछ लोगों ने खनन के निजी पट्टे करा रखे हैं। इन पट्टो की आड़ में खनन माफिया अवैध रूप से यमुना नदी से भारी मात्रा में खनन कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम असलमपुर बरथा एवं बरथा कोरसी बाढ़ प्रभावित गाँव हैं। सिंचाई विभाग ने यमुना नदी पर तटबंध बांध भी बनवा रखे हैं। खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन के कारण तटबंध कभी भी टूट सकते हैं और दोनों गांव के निवासियों को भारी जान माल का नुकसान हो सकता है शिकायत कर्ताओं ने अपनी शिकायत में कहा कि पूर्व में जो शिकायत की गई थी तो खनन माफियाओं द्वारा निजी पट्टो के कागज दिखाकर अपनी जान बचा ली थी। ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी बेहट के अलावा किसी भी दूसरे अधिकारी से अवैध खनन की जांच कराए जाने की मांग भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है।