’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

गागलहेडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर रोड स्थित ग्राम मक्केबाँस के पास रात्रि मे मिट्टी का खनन जोर से चल रहा है। मिट्टी ढुलाई काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के द्वारा की जा रही है औऱ आस पास के बड़े बड़े मैदानों मे भराव किया जा रहा है। जेबीसी से मिट्टी खुदाई कर सरकारी मानको की धज्जियां उड़ा रहे हैं ठेकेदार मोटी रकम कमा कर मजे ले रहे है। वैसे तो क्षेत्र मे कई जगह पर भराव का कार्य चल रहा है। रात्रि मे इन ठेकेदारो के ट्रैक्टर इतनी तेजी से भराव का कार्य करते है की दिन निकलते ही कई बीघा के बड़े बड़े मैदान मिट्टी से भरे मिलते है। हालाकिं पुलिस रात्रि गश्त पर भी रहती है लेकिन बेखोफ जेबीसी से मिट्टी भराव का ये कार्य क्षेत्र मे जगह जगह बढ़ता ही जा रहा है। एसडीएम सदर अनिल कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए ठेकेदारों की जेसीबी सीज कर मिट्टी खनन कराने वाले जमीन मालिकों के खिलाफ भी कार्यवाही की बात कही।