ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलो से हो सकता है बड़ा हादसा

युरेशिया संवाददाता
बेहट(सहारनपुर) सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी के दर्शनों को जा रहे हैं नवविवाहित दंपत्ति को सामने से तीव्र गति से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार नव दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर नव दंपति सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी के दर्शनों के लिए जा रहे थे जैसे ही बेहट क्षेत्र के ग्राम बूबका के पास उनकी बाइक पहुंची तो सामने से तीव्र गति से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और नव दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मन्नत मांगने जा रहे नव दंपत्ति को एहसास भी नहीं होगा कि मां शाकुंभरी दर्शनों से पूर्व ही उन्हें मौत अपने आगोश में ले लेगी मृतक नव दंपत्ति की पहचान उत्तराखंड के थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव मंडावर के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया मृतक नव दंपत्ति के परिजनों को जैसे ही घटना का पता लगा उनके परिवार में कोहराम मच गया।