विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर ताला लगा भाकियू ने किया प्रदर्शन
- किसानों के निजी नलकूपों के रीडिंग से ज्यादा आ रहे बिल
- भाकियू ने कहा किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त
युरेशिया संवाददाता
बेहट,(सहारनपुर) विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते निजी नलकूपों के गलत बिल आने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्वागत किया गया।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के निजी नलकूपों के रीडिंग से ज्यादा बिल भेजे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा अगर अपना रवैया नहीं बदला तो किसान यूनियन विद्युत विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाकर प्रदर्शन करेगी किसानों के बीच में पहुंचे अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि उनके बिल सही करा दिए जाएंगे और आगे भी बिलों में गलती नहीं होगी अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र कांबोज, मास्टर रघुवीर सिंह, सुरेश चौहान, सोहनवीर सिंह, अरविंद कुमार, संजय प्रधान, राजीव कुमार, शिवकुमार, विपिन कुमार, हरि गोपाल सिंह, सचिन, जय वीर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment