गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग , हालत गंभीर

मिर्जापुर। कस्बा मिर्जापुर में पूर्व विधायक इमरान मसूद ने फल मंडी से लेकर शाहपुर गाडा तब कांग्रेश संदेश पदयात्रा में बोलते हुए नारा दिया "किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में"पूर्व विधायक इमरान मसूद ने बोलते हुए भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के रास्ते पर चलकर भाजपा की सरकार को मजबूत कर देगी और देश के किसानों को न्याय दिलाएगी उन्होंने कहा कि देश में किसानों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जब देश का किसान सरकार से अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहा है तो कांग्रेस गांव गांव जाकर इस संदेश को लोगो के बीच ले जाएगी और भाजपा सरकारों को मजबूत कर देगी इस दौरान जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी हाशिम, चौधरी ताहिर पहलवान, सोनू प्रधान, नसीम अहमद, जावेद अली, ग्राम प्रधान, पप्पू पाडली आदि मौजूद रहे।।