2 6 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली पर आदेश पारित करना हमारा काम नहीं : सुप्रीम कोर्ट

नानौता (सहारनपुर) क्षेत्र में शहीद परिवारों के लिए सेवा कार्य कर रही अमरवीर बलिदान ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित दीक्षित ने रविवार को नगर स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर ट्रस्ट टीम के साथ बैठकर अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि राष्ट्र स्तर पर शहीद परिवारों की सेवा सहायता करने की योजना पर विचार किया। उन्होंने कहा कि देश की लिए शहीद हुए सैनिक अपने पीछे बहुत बड़ा दर्द छोड़ जाते है हालांकि उनकी कमी तो पूरी नही की जा सकती लेकिन उनके पिछे रोते हुए परिवार की सहायता के लिए हाथ जरूर बढ़ाये जा सकते है जिसके लिए उनकी टीम प्रत्येक शहीद परिवार के पास पहुँचकर उनका हाल चाल जानेगी व कोई समस्या होने पर उसके समाधान का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी ट्रस्ट किसी भी शहीद परिवार की तन मन धन से सेवा करने के लिए हर समय तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी ट्रस्ट द्वारा शहीद परिवारों से अलग गरीब परिवारों के होनहार खिलाड़ियों के लिए भी सहायक होगी। ट्रस्ट द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाएंगे जिसमे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष सरवन कुमार, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, बॉक्सर वरुण कुमार, रिजवान चौधरी राष्ट्रीय निशानेबाज, शावेज मंसूरी, राहुल शर्मा, राव शब्बीर, सुभाष सैनी, मोनू राणा, दीपक त्यागी आदि मौजूद रहें।