’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

मवाना थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने दिन निकलते ही पुलिस स्टाफ को साथ लेकर थाने में सफाई अभियान चलाया गया विशेष बात यह रही कि थाना प्रभारी ने उसी सफाई कर्मचारी को नहीं बुलाया बल्कि स्वयं खुद अपने हाथ में झाड़ू लेकर थाने में साफ सफाई की गई थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ महिला हेल्प डेस्क रूम हेड मौहर्रिर रूम तथा बंदी ग्रह आदि पूरे थाने में साफ सफाई कराई गई थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री हाथों में झाड़ू लेकर रोड पर उतर कर साफ सफाई कर सकते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है के 2021 में चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में हम भी योगदान दें और बताया कि सर्व धर्मों में सुबह उठते ही सबसे पहला कार्य साफ सफाई का ही होता है चाहे वह घर हो या कोई ऑफिस और बताया कि इंसान को पहले मन की सफाई उसके बाद घर आंगन की सफाई और स्नान आदि कर तन की सफाई उसके बाद ही कोई धार्मिक कार्य किया जाता है