डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, हॉस्पिटल पर परिजनों का हंगामा
मेरठ ।धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही अब पेशेंट के इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं। जिस कारण पेशेंट की मौत हो जाती है ऐसा ही मामला मेटरनिटी हॉस्पिटल का सामने आया है जहां डॉक्टर की बड़ी लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गयी
,दरअसल मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में पंचवटी रोड पर मेटरनिटी हॉस्पिटल है।जहाँ देर रात डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई,परिजनों का आरोप है कि देर रात बच्चे को जब प्रॉब्लम हुई तो उन्होंने नर्स से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तो नर्स ने कहा कि डॉक्टर पेशेंट को सुबह देखेंगे जिससे बच्चे को उपचार नहीं मिल पाया जिसके बाद देर रात बच्चे की मौत हो गई,जैसे ही परिजनों को पता लगा कि बच्चे की मौत हो गई तो परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा चढ़ा और हॉस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया,परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की खबर लिखे जाने तक फ़िलहाल हंगामा जारी था।
Comments
Post a Comment